जयपुर, 23 अगस्त 2025 राजस्थान की शान माने जाने वाले विश्व धरोहर स्थल आमेर किला से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार को जयपुर में हुई तेज बारिश के चलते किले की लगभग 200 फीट लंबी बाहरी दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

बारिश से दीवार कमजोर होकर ढही
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में जयपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। लगातार पानी भरने से आमेर किले की पुरानी दीवार कमजोर हो गई और अचानक गिर पड़ी। इस दीवार का निर्माण वर्ष 1970 के दशक में किया गया था, ताकि हाथियों को किले की पटरियों से फिसलने से बचाया जा सके।
कोई हताहत नहीं, वाहन क्षतिग्रस्त
दीवार गिरने से आसपास खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुँचकर इलाके को सील कर दिया और मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारी की है।

हाथी की सवारी अस्थायी रूप से बंद
आमेर किले की पहचान केवल उसकी ऐतिहासिक धरोहर से ही नहीं बल्कि हाथी की सवारी से भी है। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से हाथी की सवारी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही इस हिस्से को पर्यटकों के लिए दोबारा खोला जाएगा।
सुरक्षा को लेकर सवाल
आमेर किला प्रतिदिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। ऐसे में दीवार गिरने की घटना ने किले की संरक्षण व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुरातत्व विभाग ने कहा है कि बारिश के मौसम में संरचना की अतिरिक्त निगरानी की जाएगी और पुराने हिस्सों की मरम्मत तेज़ी से कराई जाएगी।